¡Sorpréndeme!

Gorakhnath Attack : 8 साल से ISIS के संपर्क में था Gorakhpur हमले का आरोपी मुर्तजा | Gorakhpur Attack |

2022-04-07 479 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ मंदिर पर हमले (Gorakhnath Attack) के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी (Murtaza Ahmed Abbasi) ने नेपाल के बैंकों के जरिए कई बार रकम सीरिया भेजी थी. इस काम की शुरुआत उसने साल 2012 से 2015 के बीच की. बीते डेढ़ साल के दौरान वह करीब 8 लाख रुपये नेपाली बैंकों के जरिए सीरिया भेज चुका है. मुर्तजा मुंबई में बीटेक की पढ़ाई के दौरान ही आतंकी संगठनों के संपर्क में आ गया था. वह यमन मूल के अमेरिकी इमाम अनवर नासिर अल अवलाकी से भी प्रभावित है.
#UttarPradesh #Gorakhpur #Gorakhnathtemple #UPNews